गौरीगंज, अक्टूबर 28 -- अमेठी। जनपद के 19 पीएम श्री विद्यालयों में अब व्यापक स्तर पर मरम्मत और नवीनीकरण कार्य शुरू होने जा रहे हैं। शासन ने इसके लिए 23.34 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। प्रत्येक विद्यालय पर औसतन 1.22 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही विद्यालयों में एलईडी लाइट लगाने के लिए 2000 रुपये प्रति स्कूल अलग से जारी किए गए हैं। राज्य परियोजना निदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ से जारी आदेश के अनुसार पीएम श्री विद्यालयों को आदर्श विद्यालयों के रूप में विकसित किया जा रहा है। ताकि वे जिले के अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकें। इन विद्यालयों में स्वच्छता, सुरक्षा, सौंदर्य और मूलभूत ढांचे को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस धनराशि से विद्यालयों की आंतरिक एवं बाहरी दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग कराई जाएगी। जिससे स्कूल का वाता...