गौरीगंज, दिसम्बर 3 -- अमेठी। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को विकास भवन में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत सरकार की एडिप योजना के तहत जनपद के दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह और सीडीओ सचिन कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में 5 से 9 अगस्त 2024 तक चिन्हित किए गए 201 दिव्यांग लाभार्थियों को कुल 341 सहायक उपकरण वितरित किए गए। इनमें 107 ट्राईसाइकिल, 60 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 21 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 1 व्हीलचेयर, 6 छोटी बैसाखी, 92 मध्यम बैसाखी, 8 बड़ी बैसाखी, 4 एल्बो बैसाखी, 2 फोल्डिंग वॉकर, 34 समायोजक छड़ी, 2 सुगम्य केन, 2 कान की मशीन तथा 2 रोलैटर शामिल रहे। विधायक राकेश सिंह ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के पुनर्वास और सुविधा के ल...