गौरीगंज, मई 29 -- शुकुल बाजार। बाजारशुकुल से पांडेगंज होते हुए पूरे लदई गांव को जोड़ने वाला 200 मीटर खड़ंजा मार्ग वर्षों से जर्जर अवस्था में है। बारिश में जलभराव और फिसलन से ग्रामीणों को भारी परेशानी होती है। यही एकमात्र रास्ता होने के कारण लोग मजबूरी में इसी से आवागमन करते हैं। कई बार शिकायतों और जनप्रतिनिधियों से मांग के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। विभागीय अधिकारी इसे अपने कार्यक्षेत्र में न मानकर जिम्मेदारी से बच रहे हैं। ग्रामीणों ने मार्ग के शीघ्र निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...