गौरीगंज, दिसम्बर 18 -- अमेठी। अमेठी प्रीमियर लीग के आगामी सत्र को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। लीग प्रबंधन से जुड़े प्रांजल तिवारी ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए जारी पंजीकरण प्रक्रिया 20 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजीकरण को लेकर जनपद सहित आसपास के क्षेत्रों के खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। प्रांजल तिवारी के अनुसार पंजीकरण के बाद पहला चयन परीक्षण 28 और 29 दिसंबर को रायबरेली स्थित नदीम सिद्दीकी क्रिकेट अकादमी में आयोजित किया जाएगा। चयन प्रक्रिया अनुभवी प्रशिक्षकों और चयनकर्ताओं की देखरेख में पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाएगी, ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उचित अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षण के बाद खिलाड़ियों के बीच अभ्यास मुकाबले भी कराए जाएंगे। इन मुकाबलों के माध्यम से खिलाड़ियों के वास्तविक ...