गौरीगंज, नवम्बर 16 -- अमेठी। जिले के माधवपुर-हरदोईया-पूरब बेसारा जिला मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शासन की मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना के तहत 8.400 किमी से 15.800 किमी तक कुल 7.400 किमी सड़क के निर्माण, चौड़ीकरण और मजबूतीकरण पर 20 करोड़ 50 लाख 97 हजार रुपये खर्च होंगे। सड़क की पुनर्निर्माण व चौड़ीकरण होने से दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। इस सड़क को लेकर क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से मांग थी। खराब सड़क की वजह से ग्रामीणों, छात्रों, एंबुलेंस चालकों और किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय विधायक राकेश प्रताप सिंह ने इस सड़क निर्माण को लेकर लगातार प्रयास किए। उन्होंने सड़क की स्थिति को शासन तक पहुंचाया और परियोजना की स्वीकृति के लिए लगातार प्रयास किया। उनके प्र...