गौरीगंज, नवम्बर 18 -- अमेठी। रबी सीजन में गेहूं की बुवाई शुरू हो चुकी है। ऐसे समय में किसानों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बुधवार को जिले के 2,41,164 किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपये की किस्त भेजी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोयंबटूर से यह राशि जारी करेंगे और देशभर के किसानों से संवाद भी करेंगे। उपनिदेशक कृषि सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर कराया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम किसान विज्ञान केंद्र कठौरा में आयोजित किया जाएगा। जहां किसानों की बड़ी संख्या में उपस्थिति की उम्मीद है। इसके साथ ही विकास भवन सभागार, इफको केंद्रों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई है। ताकि अधिकतम किसान प्रधानमंत्री क...