गौरीगंज, जुलाई 3 -- अमेठी। एनएच के रास्ते में आ रहे 17 पेड़ काटे नहीं जाएंगे बल्कि उन्हें नया जीवन मिलेगा। यह संभव हो सका है जिले के डीएम संजय चौहान की अभिनव पहल से। 25 वर्ष से अधिक आयु के इन वृक्षों को जड़ समय उखाड़ कर दूसरे स्थान पर पुनर्स्थापित किया जाएगा। चार वृक्ष कलेक्ट्रेट लाये जाएंगे जबकि अन्य वृक्ष विभिन्न कंपनियों के माध्यम से विभिन्न स्थलों पर पुनर्स्थापित किए जाएंगे। ईटीटी यानी अर्थ ट्री ट्रांसफ़ॉर्मेशन तकनीकी से वृक्षों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्रत्यारोपित किया जा सकता है। डीएम संजय चौहान से एनएचआई ने बाईपास के रास्ते में आ रहे पेड़ों को काटने की अनुमति मांगी थी। डीएम ने जांच कराई तो पाया कि इनमें से 17 वृक्ष ऐसे हैं जो 25 वर्ष से अधिक आयु के हैं। इन्हें ईटीटी तकनीकी से प्रत्यारोपित करने की योजना तैयार की। कलेक्ट्रेट परिस...