गौरीगंज, दिसम्बर 7 -- अमेठी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में विकास खंड क्षेत्र अमेठी से 150 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। प्राप्त आवेदनों की जांच चल रही है। लेकिन जिले से लक्ष्य मिलते ही अधिकारी परेशान हो गए हैं। सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ने बताया कि अमेठी ब्लाक में 20 जोड़ों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल किया जाएगा। जिसका लक्ष्य मिल गया है। जबकि डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। इससे सभी ग्रामीण आवेदन कर्ता योजना में शामिल नहीं हो पाएंगे। वहीं संग्रामपुर विकासखंड में 14 जोड़ों का लक्ष्य दिया गया है। यहां भी आवेदन लक्ष्य से अधिक मिले हैं। योजना के लिए पात्र लाभार्थियों का चयन अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...