गौरीगंज, अगस्त 29 -- अमेठी। पुलिस ने 15 हजार रुपए के इनामिया हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। अभियुक्त पर हत्या, लूट, गैंगस्टर सहित 24 अपराधिक मुकदमें अमेठी, रायबरेली व उन्नाव जिले के थानों पर दर्ज हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया। एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओ शिवरतनगंज विवेक कुमार सिंह की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर हत्या के प्रयास के मुकदमें में वांछित चल रहे इनामिया अभियुक्त सलाउद्दीन पुत्र फहमुद्दीन निवासी संजय नगर कमनी तालाब कस्बा व थाना बछरावां जनपद रायबरेली को शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी है। जिसके विरुद्ध जनपद रायबरेली, उन्नाव व अमेठी में हत्या, हत्या के प्रयास,...