गौरीगंज, नवम्बर 23 -- अमेठी। जिले के गठन को 15 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन आज भी अमेठी कई बुनियादी विभागों के अभाव से जूझ रहा है। प्रशासनिक ढांचा विकसित न होने के कारण जिले के निवासियों को साधारण कार्यों के लिए भी रायबरेली और सुल्तानपुर जाना पड़ता है। सबसे बड़ी कमी यह है कि अमेठी में अभी तक न्यायालय की स्थापना नहीं हो पाई है, जबकि इसका प्रस्ताव कई बार शासन स्तर पर भेजा जा चुका है। न्यायालय न होने से वादकारियों को भारी आर्थिक बोझ और समय की बर्बादी झेलनी पड़ती है। जिले में प्रदूषण नियंत्रण विभाग का कार्यालय भी नहीं है, जबकि औद्योगिक इकाइयों, निर्माण कार्यों और पर्यावरणीय परीक्षणों के लिए यह अत्यावश्यक है। प्रदूषण से जुड़े मामलों के लिए अभी भी लोगों को दूसरे जिलों का रुख करना पड़ता है। जिले में होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय की भी स्थापना नहीं ...