गौरीगंज, जून 21 -- अमेठी। समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु शनिवार को जिले की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील गौरीगंज में डीएम संजय चौहान की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न हुआ। जहां अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी समस्याओं को गंभीरता से लें और शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि शिकायतों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जन समस्याएं सुनें और उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करें। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुनकर निस्तारण के लिए थाना प्रभारियों ...