गौरीगंज, नवम्बर 20 -- अमेठी। विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची को लेकर जिले में चल रहे एसआईआर (स्पेशल इन्टेंसिव रिवीजन) फॉर्म के वितरण में लापरवाही सामने आ रही है। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में अब मात्र 14 दिन शेष रह गए हैं। लेकिन जिले के कई गांवों और शहरी क्षेत्रों में अब तक लोगों को फॉर्म नहीं मिल पाए हैं। वहीं कार्य में लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने रामदैपुर गांव की बीएलओ को निलंबित करने का आदेश दिया है। गौरीगंज विकास क्षेत्र के धनी जलालपुर निवासी सनथ ने कहा कि अब तक एसाईआर फॉर्म नहीं मिला है। सपा नेता धीरू तिवारी ने बताया कि अभी एसआईआर फॉर्म नहीं मिला है। शाहगढ़ विकास क्षेत्र के बहोरखा गांव निवासी विजय यादव ने बताया कि मुझे भी फॉर्म नहीं मिला है। आवास विकास कॉलोनी अभिषेक तिवारी ने बताया कि फार्म का वितरण नहीं किया गया है। टीकरमाफ...