गौरीगंज, अप्रैल 27 -- अमेठी, संवाददाता। जनपद के सभी 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को अब और बेहतर सुविधा मिलने लगी है। एचएएल कोरवा द्वारा सीएसआर से प्रत्येक विद्यालय में 100-100 बालिकाओं के लिए कुल 650 डबल डेकर बेड उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे छात्राएं एक आरामदायक एवं सुव्यवस्थित वातावरण में रह सकेंगी। डबल डेकर बेड की यह व्यवस्था पहले से उपलब्ध सीमित स्थान के अधिकतम उपयोग में सहायक सिद्ध हुई है। प्रत्येक छात्रावास में जगह की कमी के कारण छात्राओं को काफी कठिनाई होती थी। लेकिन अब इस व्यवस्था से वह समस्या पूरी तरह समाप्त हो गई है। सभी विद्यालयों में उपलब्ध स्थानों पर इन बेडों को लगा दिया गया है। प्रत्येक बेड के साथ स्पंच गद्दा और प्लाई बोर्ड भी उपलब्ध कराया गया है। जिससे छात्राओं को नींद व विश्राम में अब किसी...