गौरीगंज, दिसम्बर 28 -- संग्रामपुर। थाना क्षेत्र के अंतीपुर महसों में बीते शनिवार की रात दीवार फांदकर घर में घुसे चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर लगभग 10 लाख मूल्य के सोने चांदी के गहने व डेढ़ लाख की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। रविवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। अंतीपुर महसों निवासी राजीव कुमार शुक्ल पुत्र शम्भूनाथ शुक्ल के मुताबिक शनिवार की रात परिवार के लोग सो रहे थे। रात में मकान की दीवार फांदकर अंदर घुसे चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर सोने का एक हार, दो जंजीर, तीन अंगूठी, कान का झुमका, सुई धागा, पांच जोड़ी पायल सहित लगभग 10 लाख रुपए के गहने चोरी कर लिए। सुबह जब परिवार के लोग जागे तो आलमारी खुली पड़ी थी। घर के दरवाजे खुले थे और कमरे में सामान बिखरा...