गौरीगंज, अगस्त 6 -- अमेठी। कम्पोजिट स्कूल बनवारीपुर के सहायक अध्यापक से 10 दिन पूर्व हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्जकर जांच शुरू की है। सहायक अध्यापक जितेन्द्र कुमार जायसवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 28 जुलाई की सुबह साढ़े सात बजे वह स्कूल जा रहा था। जैसे ही वह कड़ेरगांव गोशाला के पास पहुंचा तभी दो लोगों ने उसे डंडा दिखाकर बाइक रुकवाया और डंडे से पिटाई कर उसे यहां नौकरी न करने देने की धमकी दी। जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी चले गए। पीड़ित ने बताया कि वह आरोपियों का नाम नहीं जानता, लेकिन देखने पर पहचान सकता है। एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...