गौरीगंज, जून 21 -- अमेठी। विधानसभा क्षेत्र गौरीगंज के तीन गांवों के लोगों को जल्द ही पक्की सड़क की सुविधा मिलेगी। इसके लिए स्थानीय विधायक राकेश प्रताप सिंह की पहल पर लोक निर्माण विभाग ने 1.09 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है। सड़क बनने से लगभग 10 हजार की आबादी को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। गौरीगंज ब्लाक के पहाड़गंज के पूरे गोसाईं पुरवा की सड़क पर 19 लाख रुपए, पंडरी गांव के पूरे पूरन का पुरवा की सड़क पर 59 लाख रुपए और शाहगढ़ ब्लॉक के पछेला गांव की सड़क के डामरीकरण पर 31 लाख रुपये के बजट का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग ने शासन को भेजा है। इन सभी गांवों के लोग अब तक कच्चे रास्ते से होकर आवागमन करते हैं। बरसात के महीने में कीचड़ और फिसलन के कारण ग्रामीणों, बच्चों व बुजुर्गों को आवागमन में खासी परेशानी उठानी पड़ती है। गौरीगंज विधा...