गौरीगंज, जून 1 -- अमेठी। रेलवे स्टेशन अमेठी पर तैनात जीआरपी के चौकी प्रभारी चन्द्रशेखर मिश्र को उनके सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। पुष्प वर्षा के साथ उन्हें घर भेजा गया। वह 2021 से अमेठी रेलवे स्टेशन पर चौकी प्रभारी के रूप में तैनात हुए थे। स्टेशन अधीक्षक जेपी शुक्ला ने उनके कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उनके समय स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। नए चौकी प्रभारी चन्द्र मोहन ने भी श्री मिश्र की विदाई दी। बाबा मनोहरदास, कवि ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, हरीश सिंह, अम्बरीष मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...