गौरीगंज, सितम्बर 2 -- अमेठी। स्थानीय कस्बे में स्थित इंडियन बैंक में रविवार की शाम छह बजे अचानक सायरन बजने लगा तो हड़कंप मच गया। 20 मिनट बाद सायरन बजना बंद हुआ। सायरन की आवाज सुनकर आसपास के लोग परेशान हो गए। इस संबंध में बैंक मैनेजर ने बताया जब कोई एटीएम से पैसा निकालने जाता है और बटन तेजी से दबा देता है तब बटन वापस नहीं जाती है और सायरन बजने लगता है। जब बटन उठ जाती है तब सायरन बजना बंद हो जाता है। उन्होंने कहा कि कुछ अराजक तत्व आए दिन बटन दबाकर सायरन चला देते हैं। फिलहाल सायरन बजने के आधे घंटे बाद अमेठी पुलिस आई लेकिन सामान्य हालत देखकर वापस चली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...