गौरीगंज, नवम्बर 17 -- अमेठी। मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु एवं औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम तथा एमओयू क्रियान्वयन समिति की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र की मूलभूत व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई। जिस पर सीडीओ ने उद्यमियों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उद्यमियों की सुरक्षा, औद्योगिक क्षेत्र में अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को खाली कराए जाने, पार्किंग व्यवस्था, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अनापत्ति प्राप्त कराए जाने, विद्युत कनेक्शन आदि से जुड़े प्रकरणों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक ...