गौरीगंज, मई 26 -- अमेठी। लंबे समय के बाद अमेठी की सियासत फिर से गरमाने जा रही है। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद पहली बार पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी सोमवार को जनपद पहुंच रही हैं। वे अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित गोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करेंगी। कार्यक्रम गौरीगंज स्थित श्री रणंजय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया है। जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के जुटने की उम्मीद है। स्मृति ईरानी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। रविवार की देर शाम तक कार्यक्रम स्थल को तैयार किया जा रहा था। स्मृति ईरानी ने 2019 में राहुल गांधी को हराकर अमेठी की संसदीय सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। लेकिन 2024 के चुनाव में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वे...