गौरीगंज, मई 25 -- शुकुल बाजार। हुसैनपुर ग्राम पंचायत के तालाब, खेल मैदान और प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर लंबे समय से चले आ रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर शनिवार को थाना समाधान दिवस में विधायक सुरेश पासी व तहसीलदार राहुल सिंह के समक्ष हुई शिकायत पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। तत्काल राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटवाया। ग्राम प्रधान सतीश मिश्र व ग्रामवासियों की ओर से लगातार की जा रही शिकायतों के बाद तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और पुलिस टीम ने गांव में पहुंचकर चिन्हित अतिक्रमण को हटवाया। कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीन की मदद से टीम ने गाटा संख्या 525 पर तालाब की जमीन से अस्थायी निर्माण जेसीबी से गिरवा दिया। पक्के निर्माणों पर नोटिस देकर तय समय में कब्जा हटाने को कहा गया है। ...