गौरीगंज, दिसम्बर 13 -- भादर। ब्लाक क्षेत्र के बीएसबी इंटरमीडिएट कालेज दसईपुर में शनिवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदू समाज को जागरूक करना और संगठन की भावना को मजबूत करना रहा। सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश में जातिवाद एक गंभीर बीमारी का रूप ले चुका है। जाति के नाम पर समाज को बांटकर कुछ लोग अपने स्वार्थ साध रहे हैं, जिससे हिंदू समाज लगातार कमजोर हो रहा है। उन्होंने लोगों से आपसी भेदभाव को छोड़कर एकजुट और संगठित रहने की अपील की। कालेज के प्रबंधक सत्यदेव सिंह, किरन सिंह, रन बहादुर सिंह, हरिश्वर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...