गौरीगंज, जुलाई 22 -- अमेठी, संवाददाता। पुलिस लाइन अमेठी में सोमवार की रात नशे की हालत में एक सिपाही ने हेड कांस्टेबल द्वारा हालचाल पूछने पर उस पर लोहे की राड और डंडों से हमला कर घायल कर दिया। इलाज के लिए हेड कांस्टेबल को सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अधिकारी जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की बात कह रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात पुलिस लाइन में सिपाही राकेश सिंह हेड कांस्टेबल राजन प्रताप वर्मा के कमरे में पहुंचा। दरवाजा खोलने के बाद हेड कांस्टेबल ने सिपाही से उसका हालचाल पूछ लिया। इसी बात को लेकर उत्तेजित सिपाही ने हेड कांस्टेबल पर पहले पुलिस के डंडे से हमला बोल दिया। इसके बाद भी मन नहीं भरा तो पास में पड़े लोहे की राड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों...