गौरीगंज, नवम्बर 19 -- अमेठी। मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। जुकाम, बुखार व सर्दी, खांसी के साथ ही स्वास रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी व पीएचसी तक में सांस फूलने, सीने में दर्द, तेज धड़कन, खांसी-जुकाम और बुखार से पीड़ित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। अस्पताल प्रशासन की मानें तो प्रतिदिन दर्जनों मरीज ऐसे पहुंचते हैं जिनमें हृदय संबंधी बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। अब इन मरीजों के लिए अच्छी खबर है कि हार्ट अटैक की समस्या से बचाने के लिए जिला अस्पताल में इंजेक्शन उपलब्ध हो गया है। अब जिले में ही मरीजों को हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी से बचाया जा सकेगा। शासन के निर्देश पर 50 हजार रुपए तक का इंजेक्शन जिला अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध करा दिया गया है। सीएमएस डा. बीपी अग्रव...