गौरीगंज, मई 15 -- शुकुल बाजार। कस्बे के रुदौली मार्ग स्थित कटरा चौराहे के पास फूलनाथ होटल के सामने 11 हजार वोल्ट के एलटी तार का पोल टेढ़ा होकर एक्सटेंशन तार के सहारे लटका हुआ है। यह पोल कभी भी गिरकर लोगों के लिए खतरा बन सकता है। इस मार्ग से रोजाना हजारों लोग और बड़ी-छोटी गाड़ियां गुजरती हैं। बरसात या आंधी-तूफान में इसके गिरने की पूरी आशंका बनी रहती है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि जर्जर तार और झुके पोल की जानकारी कई बार विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को दी गई। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने जल्द ही इसे सही कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...