गौरीगंज, जनवरी 31 -- भादर। गुरुवार को जिले में एक बड़ा हादसा टल गया। महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर सिद्धार्थनगर के लिए जा रही कन्नौज डिपो की बस के इंजन से धुआं उठता देख रामगंज बाजार में लोगों ने बस रुकवा लिया। जिसके बाद बस पर सवार लोगों को नीचे उतरवाकर दूसरी बसों से गंतव्य को रवाना किया गया। गुरुवार की अपराह्न लगभग डेढ़ बजे रामगंज बाजार में महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही कन्नौज डिपो की बस के इंजन से धुआं उठता देख बाजार में मौजूद लोगों ने चालक को हाथ देकर बस रुकवा दिया और इसकी जानकारी चालक को दी। बस से तत्काल सभी सवारियों को सुरक्षित नीचे उतरवाकर बस को सड़क किनारे खड़ा करवाया गया। वहीं पुलिस कर्मियों ने दोनों तरफ से आ रहे वाहनों को बस से सौ मीटर दूरी पर रोक दिया। हालांकि कुछ देर बाद ही बस से धुआं उठना बंद हो गया। वहीं बस पर सवार सिद...