गौरीगंज, अगस्त 18 -- शुकुलबाजार। क्षेत्र के प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विधायक निधि से लगवाई गई हाईमास्ट लाइटें अब शोपीस बनकर रह गई हैं। रामलीला मैदान, गायत्री नगर चौराहा, कटरा चौराहा, साईं मंदिर, पाण्डेयगंज, पूरे शुक्लन मोड़ समेत दर्जनभर स्थानों पर लगी हाईमास्ट लाइटें कई महीनों से नहीं जल रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंधेरे में राहगीरों और दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि इन लाइटों की तत्काल मरम्मत कराई जाए ताकि रात के समय प्रकाश की सुविधा बहाल हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...