गौरीगंज, सितम्बर 8 -- अमेठी। जिले की 11 ग्राम पंचायतें हाईटेक बनाई जाएंगी। इनको संचार समृद्ध माडल के रूप में विकसित किया जाएगा। बीएसएनएल की ओर से इसके लिए जिले के सभी 13 ब्लाकों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक-एक ग्राम पंचायत को चयनित किया गया है। इन ग्राम पंचायतों को फाइवर टू होम से जोड़ने की योजना बनाई गई है। इससे जहां ग्राम पंचायतों के कामकाज में तेजी आएगी, वहीं ग्रामीणों को भी हाईस्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ मिलेगा। ग्राम पंचायतों के विकास की रूपरेखा पंचायत भवनों से तैयार की जाती है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा ग्राम पंचायतों को हाईस्पीड इंटरनेट सेवा से समृद्ध करने के लिए कदम उठाया गया है। जिसके तहत पहले चरण में जिले की कुल 682 ग्राम पंचायतों में से 11 ग्राम पंचायतों को दूरसंचार समृद्ध मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। बीएसए...