गौरीगंज, अगस्त 28 -- अमेठी। गणेश चतुर्थी पर कस्बों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में हवन-पूजन के साथ गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ। गौरीगंज तिराहा, विधायक गली, डाकघर, गल्लामंडी, दूरभाष केंद्र गली और संडा का बंगला सहित ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों पर आकर्षक पंडाल सजाकर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई। अमेठी कस्बे में स्थित एकमात्र पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा विराजमान हो गई है। बुधवार की सुबह ही भक्तों ने पार्थिव पूजन शुरू किया। अभी गणेश मूर्ति के नेत्रों के पट नहीं खुले हैं। समिति के अध्यक्ष मेनन अग्रवाल ने बताया कि पंडाल में मूर्ति स्थापित कर पूजन शुरू हो गया है। मुसाफिरखाना संवाद के अनुसार विनय कौशल, कुशल कसौंधन, सुमित कौशल, सुजल, आकाश, शिवम, देव सहित आयोजकों ने बताया कि सभी पंडालों के पट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं और दस दिन तक विभ...