गौरीगंज, मई 5 -- गौरीगंज। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गौरीगंज स्थित पार्टी कार्यालय पर अनुसूचित मोर्चा तथा वर्तमान व पूर्व मंडल अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने की। बैठक दो सत्रों में सम्पन्न हुई। जिसमें पहला सत्र अनुसूचित मोर्चा को समर्पित रहा व दूसरे सत्र में मंडल अध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने अनुसूचित समाज को लेकर विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को संसद तक नहीं पहुंचने दिया और अब वही उनके नाम पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बाबा साहेब से जुड़े पंच तीर्थों को विकसित कर अनुसूचित समाज को सशक्त किया है। धर्मपाल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे विपक्ष क...