गौरीगंज, फरवरी 7 -- अमेठी। शाहगढ़ में बीआरसी परिसर में गुरुवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डा. दयाल शरण द्विवेदी व खंड शिक्षाधिकारी ममता सरकार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में यूपीएस पूरे टेकरी तिवारी के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। खंड शिक्षाधिकारी ममता सरकार ने गोष्ठी के उद्देश्यों पर चर्चा की। राम प्रताप यादव ने वंडर बाक्स, लर्निंग कॉर्नर एवं अभिषेक तिवारी ने माता अभिमुखीकरण कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया। प्राथमिक विद्यालय शाहगढ़ के बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के अधिक प्रयोग के दुष्प्रभाव पर नाटक का मंचन किया गया। एआरपी विजय शंकर द्विवेदी और शशिधर त्रिपाठी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को दी जा...