गौरीगंज, मई 20 -- शुकुल बाजार। क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनेशा राजपूत में स्थित वर्षों पुराना ऐतिहासिक जलाशय उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। यह जलाशय ब्लॉक मुख्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। हनुमान मंदिर के परिसर में स्थित यह जलाशय कभी गांव के लिए जल का मुख्य स्रोत हुआ करता था। आज यह कूड़ा, गंदगी और सूखेपन का प्रतीक बनकर रह गया है। इसकी सफाई, गहरी खुदाई और सौंदर्यीकरण की कोई भी पहल अब तक नहीं की गई है। मंदिर के पुजारी सूर्यांश मुनि ने बताया कि ग्राम पंचायत निधि होते हुए भी इस जलाशय की मरम्मत या सफाई के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...