गौरीगंज, जून 19 -- संग्रामपुर। पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि गुरुवार को हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे अजय कुमार वर्मा निवासी आमपोखर मजरे गोरखापुर को कस्बे से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। एसएचओ ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह और अमृतलाल कुछ समय पूर्व चंडीगढ़ में एक साथ नौकरी करते थे। अमृतलाल ने उसकी झूठी शिकायत कर कंपनी से निकलवा दिया था। जिसकी रंजिश में उसने बुधवार को कैथोला भैरोपुर पानी टंकी के पास उस पर फायरिंग कर दिया था। लेकिन गोली उसके साथ मौजूद संजीव को लग गई थी। जिसके बाद वह भाग गया था। एसएचओ ने बताया कि विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...