गौरीगंज, अगस्त 28 -- गौरीगंज, संवाददाता। बीते बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के लढ़ियापुर मजरे चन्दईपुर में हुई अधेड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार मृतक की पत्नी व बेटी को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने दोनों से घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडा भी बरामद कर लिया। वहीं मामले में ग्रामीणों ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर गौरीगंज कोतवाली में ही तैनात रहे एक सिपाही पर भी घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है। एसपी ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। लढ़ियापुर निवासी 52 वर्षीय रामअंजोर चौहान को बीते बुधवार को गेहूं पिसाने के विवाद में उनकी पत्नी लखराजी ने बेटी अमिता के साथ मिलकर लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला था। पुलिस ने मृतक की बड़ी बेटी ममता की तहरीर पर केस दर्जकर आरोपी पत्नी व बेटी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों...