गौरीगंज, सितम्बर 19 -- मुसाफिरखाना। नगर पंचायत में गुरुवार को 'स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार और नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग टीमवर्क और प्रतिबद्धता के साथ इस अभियान को सफल बनाएं। कार्यक्रम में अयोध्या मंडल के कार्यक्रम प्रबंधक वैभव पांडेय तथा अमेठी के डीपीएम सूर्य प्रताप ने कर्मचारियों को डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण, कचरे के पृथक्करण और वैज्ञानिक निस्तारण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने जोर देकर कहा कि नगर पंचायत का लक्ष्य केवल स्वच्छता रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन करना नहीं है, बल्कि कस्बे को हमेशा स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना है। अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप देन...