गौरीगंज, सितम्बर 12 -- अमेठी। जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पहल पर वेदांता ग्रुप द्वारा संचालित नंद घर परियोजना अब संकट में है। सांसद रहते हुए स्मृति ईरानी ने वेदांता ग्रुप से सहयोग लेकर अमेठी और वाराणसी में 366 नंद घरों का कायाकल्प कराया था। उनके चुनाव हारने के बाद इन नंद घरों की व्यवस्थाएं प्रभावित हो गई हैं। वेदांता ग्रुप ने तत्कालीन सांसद और मंत्री स्मृति ईरानी की पहल पर प्रदेश के दो जिलों अमेठी और वाराणसी मे नन्द घर परियोजना शुरू की थी। इन नंद घरों को आधुनिक स्वरूप देने के लिए वाल पेंटिंग, बड़ी टीवी, सोलर सिस्टम और शैक्षिक सहायता की व्यवस्था की गई थी। जिला स्तर पर जिला कोऑर्डिनेटर और ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की तैनाती भी की गई थी। लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी की हार के बाद यह पूरी व्यवस्था चरमराने ...