गौरीगंज, दिसम्बर 6 -- संग्रामपुर। विकासखंड के पंचायत भवन संग्रामपुर में वर्षो पूर्व हुए स्थानांतरण के बाद भी ग्राम विकास अधिकारी राखी कश्यप और लेखपाल सुधांशु श्रीवास्तव का नाम आज भी ग्राम सचिवालय पर लगे बोर्ड पर अंकित है। पुराने कर्मचारियों के नाम और मोबाइल नंबर अंकित होने पर पंचायत भवन पर पहुंचने वाले फरियादियों को समस्या होती है। अधिकारियों के नाम के सामने उनका मोबाइल नंबर भी अंकित रहता है। फरियादी जब फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहता है तो उसे निराशा हाथ लगती है। इस पर वह परेशान हो जाता है। लोगों ने स्थानांतरित कर्मचारियों के नंबर हटाकर नए कर्मचारियों के नंबर लिखवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...