गौरीगंज, सितम्बर 17 -- गौरीगंज। साइबर अपराधियों ने स्टाक मार्केट व ब्लाक ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से आठ लाख से अधिक की ठगी कर ली। अपने साथ ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र गौरीगंज के कस्बा कटरा लालगंज निवासी राजदेव मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 25 अप्रैल को उनके मोबाइल के वाट्सएप पर एक अंजान आईडी से लिंक आया था। जिसमें स्टाक मार्केट व ब्लाक ट्रेडिंग के नाम विवरण लिखा हुआ था। उन्होंने उस लिंक को डाउनलोड कर लिया। जिसके बाद लिंक भेजने वाले ने वाट्सएप काल कर उनसे निवेश करने के नाम पर धनराशि जमा करने के लिए कहा। जिस पर राजदेव ने विश्वास कर अलग-अलग बैंक खातों में कुल 8 लाख 9 हजार 158 रुपए जमा कर दिया। ब्लाक ट्रेडि...