गौरीगंज, जून 22 -- मुसाफिरखाना। थाना भाले सुल्तान क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी बीते 20 जून की सुबह स्कूल में प्रवेश लेने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। परिजनों द्वारा खोजबीन करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो किशोरी की मां ने थाने में तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। किशोरी की मां के अनुसार, किशोरी ने पहले थौरी चौराहे पर स्थित एक जनसेवा केंद्र से अपने खाते से तीन हजार रुपये निकाले और फिर किसी अज्ञात व्यक्ति की गाड़ी में बैठकर कहीं चली गई। बाद में उसने अपनी मां को फोन कर बताया कि वह एक दोस्त के घर गई है और अगले दिन लौटेगी। लेकिन इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। परिजनों ने अपने सभी संबंधियों व परिचितों से संपर्क किया पर कहीं कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध ...