गौरीगंज, अप्रैल 18 -- शुकुनबाजार। कस्बे के हैदरगढ़ मार्ग से प्राचीन हनुमान मंदिर तक जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इस मार्ग पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, पशु चिकित्सालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, उपडाकघर तथा दो निजी इंटर कॉलेज स्थित हैं। इसके अलावा, ब्लॉक मुख्यालय तक भी यही मार्ग जाता है। लेकिन इसके बावजूद, सड़क की मरम्मत की ओर न तो विभागीय अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही स्थानीय प्रशासन। जिससे आने-जाने वाले लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। पिछले दस वर्षों से यह सड़क मरम्मत की बाट जोह रही है। स्कूली बच्चों और राहगीरों के गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं। हाल ही में कस्तूरबा गांधी विद्यालय आए जिले के प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा ने मरम्मत के निर्देश दिए ह...