गौरीगंज, जनवरी 29 -- मुसाफिरखाना। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पूरे परवानी गांव पहुंची डॉक्टरों की टीम ने स्कूल के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें आवश्यक दवाइयां वितरित की। सीएचसी के डा. मोहम्मद तहसीन व डॉ. अमित प्रताप सिंह के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय पूरे परवानी में मौजूद 68 व उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे परवानी में मौजूद 46 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बच्चों के वजन व लंबाई की माप करने के साथ ही नाक, कान, गला व अन्य शारीरिक स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच के दौरान अस्वस्थ पाए गए कुछ बच्चों को सीएचसी आने के लिए कहा गया। स्वास्थ्य संबंधी समस्या वाले बच्चों को दवा भी दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...