गौरीगंज, जुलाई 12 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 10 जुलाई को वह ड्यूटी कर गौरीगंज से स्कूटी से अपने घर लौट रही थी। रास्ते में पूरबगांव के पास मिले गांव के ही मुकेश, अशोक व कुलदीप ने स्कूटी के सामने आकर रोकने का प्रयास किया। जब उसने स्कूटी नहीं रोका तो उन लोगों ने गालियां देना शुरू कर दिया। घर पहुंचने पर उसने डायल 112 पर काल कर पुलिस बुलाया। लेकिन पुलिस के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गये। पुलिस के जाने के बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...