गौरीगंज, जून 18 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के रहमतगढ़ गांव में मंगलवार की देर रात घर के बाहर सो रही 75 वर्षीय वृद्धा पर उसके चचेरे देवर ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। शोर सुनकर बचाव को दौड़े पति पर भी आरोपी ने कुल्हाड़ी चला दी, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं पुलिस घटना के बाद से फरार आरोपी देवर की तलाश कर रही है। रहमतगढ़ गांव निवासी सुन्दरा देवी (75) पत्नी रामनिधि मंगलवार रात करीब एक बजे घर के बाहर टीनशेड के नीचे सो रही थीं। पास ही अन्य परिजन भी सो रहे थे। इसी दौरान चचेरा देवर जगदेव पुत्र जगेशर, जो पहले से ही किसी बात से नाराज़ बताया जा रहा है, वहां पहुंचा और अचानक सोती महिला पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। सुन्दरा देवी के चीखने पर जब पति राम...