गौरीगंज, जुलाई 15 -- अमेठी, संवाददाता। सैनिक स्कूल गौरीगंज से सोमवार को दोपहर बाद गायब हुए कक्षा 7 के दो छात्र देशदीपक निवासी बलिया, उत्तर प्रदेश और अमरनाथ निवासी अरवल, बिहार को पुलिस ने बिहार से सकुशल बरामद कर लिया है। दोनों छात्र बिहार के जहानाबाद जिले में अपने एक दोस्त से मिलने गए थे। अब पुलिस दोनों छात्रों को सकुशल परिजनों को सौंपने की तैयारी में है। कोतवाली क्षेत्र गौरीगंज के अंतर्गत कौहार में सैनिक स्कूल बना हुआ है। हाउस मास्टर पुनीत ने सोमवार को कोतवाली गौरीगंज में तहरीर दी कि छात्र देशदीपक और अमरनाथ को अंतिम बार सोमवार दोपहर एक बजे स्कूल परिसर के नालंदा ब्लॉक के पास देखा गया था। जब देर शाम तक दोनों लौटे नहीं, तो स्कूल प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र में सघन खोजबीन की। रेलवे स्टेशन गौरीगंज सहित अन्य संभावित स्थलों पर तलाश की गई, लेकिन ...