गौरीगंज, नवम्बर 25 -- शुकुल बाजार। संवाददाता अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में आयोजित राम मंदिर धर्म ध्वजारोहण के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार की देर रात से मंगलवार की सुबह तक संघ प्रमुख मोहन भागवत से लेकर राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कई शीर्ष नेताओं का काफ़िला पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते अमेठी जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र से होकर गुजरा। जिससे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त में रहा। इस मार्ग को चरणबद्ध तरीके से पुलिस व इंटेलिजेंस एजेंसियों के नियंत्रण में रखा गया। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होकर अयोध्या जाने वालों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, असम के राज्यपाल, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, ...