गंगापार, जून 13 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। यमुनापार के कौंधियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोढ़िया टोंस नदी पटपर पर शुक्रवार की शाम पिकनिक मनाने गया अमेठी का एक युवक डूब गया। देर शाम तक पुलिस ने ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की, पर कामयाबी न मिल सकी। इसके बाद अंधेरा होने के कारण तलाशी रोक दी गई। शनिवार को फिर से युवक की तलाश की जाएगी। शुक्रवार की शाम अमेठी के मुंशीगंज से पिकनिक मनाने आया 24 वर्षीय आकाश गुप्ता पुत्र रामसूरत गुप्ता सोढ़िया टोंस नदी पटपर में डूब गया। काफी देर खोजबीन के बाद भी कुछ पता न चल सका। डूबे युवक के दोस्तों ने बताया कि अपने पिता का इकलौता लड़का आकाश अमेठी में अपना निजी रेस्टोरेंट चलाता था। शुक्रवार को आकाश अपने दोस्त योगेन्द्र नारायण मिश्रा पुत्र राघवेंद्र मिश्रा ,अनुज मिश्रा पुत्र अशोक मिश्र ,आकाश पांडेय...