फिरोजाबाद, अगस्त 18 -- अमेठी से आगरा जा रहे ट्रक से अमोनिया सल्फेट की 700 पैकेट बरामद की हैं। आगरा की फर्म का पंजीकरण नहीं होने पर जिला कृषि अधिकारी ने नमूना संकलित करते हुए मक्खनपुर थाने में फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। भाकियू (सौ राष्ट्र) के पदाधिकारी से ट्रक चालक का विवाद होने पर पोल खुल सकी। सोमवार को आगरा निवासी भाकियू (सौ राष्ट्र) के पदाधिकारी अजय अपनी कार से मक्खनपुर बाईपास मार्ग से वापस जा रहे थे। उसी दौरान मुख्यालय के निकट नगला श्रोती के निकट पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इसके बाद अजय ने ट्रक को रुकवाकर प्रदेश अध्यक्ष रजत राजौरिया को घटना के बारे में जानकारी दी। पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए तो चालक गाली गलौज करने लगा। पदाधिकारियों ने ट्रक में देखा तो अमोनिया सल्फ...