गौरीगंज, सितम्बर 20 -- गौरीगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय गौरीगंज में प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में केके सिंह मौजूद रहे। सम्मेलन में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रबुद्धजनों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुए सामाजिक, आर्थिक और वैश्विक बदलावों पर चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि मोदी ने 'सेवा ही संगठन के मूल मंत्र को चरितार्थ करते हुए अपने जीवन का प्रत्येक क्षण देश की सेवा में समर्पित किया है। मुख्य अतिथि केके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को वैश्विक पटल पर सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है और सरकारी योजनाओं को आम जनता त...