गौरीगंज, जून 28 -- अमेठी। सेवारत और भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम संजय चौहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में भूमि विवाद, पेंशन, पुलिस सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक सहायता, शस्त्र लाइसेंस व नवीनीकरण सहित कई विषयों पर चर्चा हुई। भूतपूर्व सैनिकों ने कैंटीन सुविधा, चिकित्सा सेवाएं, नए शस्त्र लाइसेंस जारी करने व पुराने लाइसेंस नवीनीकरण जैसे मुद्दे उठाए। डीएम ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को सैनिकों से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...