गौरीगंज, अप्रैल 13 -- अमेठी। देवीपाटन संस्कृत विद्यालय के संस्कृत व्याकरणाचार्य मिथिलेश चतुर्वेदी के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिला जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष अमेठी अंजू कसौधन, ब्लॉक प्रमुख प्रति प्रतिनिधि रामू सिंह सहित अन्य उपस्थित लोगों ने श्री चतुर्वेदी के कार्यकाल को याद करते हुए उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। छात्राओं ने विदाई नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाक्टर आलोक शुक्ला ने विदाई गीत प्रस्तुत किया। जिससे लोगों की आंखे नम हो गई। डॉ. अंगद सिंह, फूलचन्द्र कसौधन, दुर्गेश पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...